
किशननगर चौक पर ई- रिक्शा पलटने के कारण हुयी घटना तथा ई- रिक्शा चालक युवक की मृत्यु के सम्बन्ध में आज दिनांक 23/04/2025 को मुस्लिम संगठन के पदाधिकारियों तथा मृतक के परिजनों द्वारा पुलिस कार्यालय में एसएसपी देहरादून के साथ मुलाकात की गयी।
मुलाकात के दौरान मुस्लिम संगठन के पदाधिकारियों द्वारा घटना के सम्बन्ध में अपनी शंकाओं से एसएसपी देहरादून को अवगत कराया गया,
इस दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित व्यक्तियों को उक्त घटना में पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही से अवगत कराते हुये घटना से सम्बन्धित सीसीटीवी फुटेजों की जानकारी दी गयी,
जिसे देखने के उपरान्त मृतक के परिजनों तथा उपस्थित लोगों द्वारा उसकी हत्या न होने तथा पुलिस द्वारा घटना की जाँच पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की गयी।