
उत्तराखंड : रामनगर के भंडारपानी मार्ग पर अचानक जंगल से सड़क पर आया हाथी, हाथी ने वहां से गुजर रहे वाहनों का किया पीछा, जिससे सड़क पर दहशत का माहौल हुआ पैदा,
इस बीच एक कार में सवार परिवार को अपनी और बच्चों की जान बचाने के लिए कार से उतरकर भागना पड़ा, हाथी ने वाहनों की ओर किया रुख और आक्रामक तरीके से सूंड उठाकर दहाड़ने लगा,
मौके पर मौजूद अन्य वाहन चालक भी भयभीत होकर अपनी गाड़ियां रोककर दूर हट गए, कुछ देर तक सड़क पर हड़कंप की स्थिति बनी रही, गनीमत यह रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ …









