Big Breaking:-देहरादून के कैफे में लगी आग, दमकल की टीम ने पाया काबू, टला बड़ा हादसा

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की उत्तरांचल यूनिवर्सिटी गेट नंबर 02 के पास स्थित एक कैफे में आग लगने से हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। टीम ने आग पर काबू पा लिया। इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दमकल की टीम को कैफे में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही फायर यूनिट तुरंत हरकत में आई और घटनास्थल पर पहुंची।

आग पर नियंत्रण पाने के दौरान कैफे के अंदर रखे ज्वलनशील सिलिंडरों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका को टाला जा सका।

जनहानि से बचाव
यह राहत की बात है कि इस घटना में किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है और न ही किसी की जान गई है। फायर यूनिट की समय पर और कुशल कार्रवाई ने स्थिति को गंभीर होने से बचाया।

Ad

सम्बंधित खबरें