Big Breaking:-कबाड़ी की दुकान में लगी आग,अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा, एक व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत

ऋषिकेश में एक कबाड़ी की दुकान में आग लगने से एक व्यक्ति की जिदां जलकर मौत हो गई।

आज सोमवार तड़के ऋषिकेश में एक दर्दनाक हादसा हो गया। हीरा लाल मार्ग स्थित एक कबाड़ी की दुकान में सोमवार सुबह चार बजे आग लगने से एक व्यक्ति की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन दल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोमवार सुबह करीब चार बजे कबाड़ी की दुकान में अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने पूरे दुकान को अपनी चपेट में ले लिया।

सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। काफी देर बाद आग पर नियंत्रण पाया गया।

कोतवाली पुलिस के अनुसार, मृत व्यक्ति की शिनाख्त और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।

Ad

सम्बंधित खबरें