
देहरादून में सड़क पर विवाद: पूर्व मुख्य सचिव के बेटे से मारपीट, पूर्व विधायक के बेटे पर आरोप
देहरादून। राजधानी में कार ओवरटेक करने के विवाद ने गंभीर रूप ले लिया, जब पूर्व मुख्य सचिव एस. रामास्वामी के बेटे यशोवर्धन के साथ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।
सूत्रों के अनुसार, घटना के समय आरोपियों की कार UK 07 DN 0001 मौके पर मौजूद थी, जिसे कथित तौर पर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह ‘चैंपियन’ के बेटे द्वारा चलाया जा रहा था।
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि कार में मौजूद सरकारी गनर ने भी विवाद के दौरान मारपीट में हिस्सा लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह ने आरोपी गनर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
घटना की शिकायत मिलते ही देहरादून पुलिस ने बिना देरी किए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस CCTV फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर मामले की तहकीकात कर रही है।
फिलहाल घटित घटना ने वीआईपी वाहनों के दुरुपयोग और जिम्मेदार व्यक्तियों के व्यवहार पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।सवाल ये भी है कि क्या कोई सरकारी गनर पूर्व विधायक के परिवार की सुरक्षा में भी तैनात किया जा सकता है









