Big Breaking:-हरिद्वार-नजीबाबाद नेशनल हाईवे का कार्य धीमी रफ्तार से, जनता हो रही परेशान

देहरादून हरिद्वार-नजीबाबाद नेशनल हाईवे का कार्य धीमी रफ्तार से, जनता हो रही परेशान

हरिद्वार से नजीबाबाद को जोड़ने वाला नेशनल हाइवे इन दिनों काफी धीमी गति से निर्माणाधीन है, जिससे आने-जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

निर्माण कार्य की धीमी रफ्तार के कारण इस मार्ग पर जाम की स्थिति अक्सर बनी रहती है।

पूर्व मुख्यमंत्री ओर हरिद्वार से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस विषय पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “जहां तक मेरा क्षेत्र है, वहां नेशनल हाईवे का काम चल रहा है।

इस क्षेत्र में वन्य जीवों का एक बड़ा वास स्थल भी है, जिसे संरक्षित रखना हमारी प्राथमिकता है। इसलिए निर्माण कार्य इस बात का ध्यान रखते हुए किया जा रहा है कि वन्य जीवों के प्राकृतिक वास स्थल पर कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े।

” उन्होंने आगे कहा कि यह रोड अत्यधिक ट्रैफिक वाला है और प्रयास किए जा रहे हैं कि जल्द से जल्द इसका कार्य पूरा कर जनता को राहत दी जा सके।

सम्बंधित खबरें