
हिंदू युवा वाहिनी ने मनाया तुलसी पूजन एवं जिला पद ग्रहण समारोह
रोहित चौहान ‘राजा भैया’ बने देहरादून के जिला अध्यक्ष
देहरादून। आज जोगीवाला स्थित ‘साथी वेडिंग पॉइंट’ में हिंदू युवा वाहिनी द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगठन ने तुलसी पूजन के साथ-साथ जिला पद ग्रहण समारोह को अत्यंत उत्साह के साथ संपन्न किया।
कार्यक्रम में सर्वसम्मति से रोहित चौहान (राजा भैया) को हिंदू युवा वाहिनी, जिला देहरादून का नया जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
इस गरिमामयी कार्यक्रम में देहरादून के कोने-कोने से लगभग 1000 से अधिक युवाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर हिंदू युवा वाहिनी की शक्ति का प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
समारोह का शुभारंभ 1008 महामंडलेश्वर कृष्णानंद पुरी महाराज के आशीर्वाद के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी,
रायपुर विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’, खानपुर विधायक एवं वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार शर्मा, महापौर सौरभ थपलियाल, राज्यमंत्री कर्नल अजय कोठियाल, राज्यमंत्री कुसुम कंडवाल और राज्यमंत्री श्याम अग्रवाल उपस्थित रहे।
संगठन के शीर्ष नेतृत्व का मार्गदर्शन
संगठन की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह राठौड़, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वंदना गुप्ता, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री गीता रौतेला, राष्ट्रीय महामंत्री दिनेश भाटी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल त्यागी ने नव-नियुक्त पदाधिकारियों को संगठन की रीति-नीति से अवगत कराया और सनातन धर्म की रक्षा हेतु संकल्प दिलाया।
विशिष्ट अतिथियों का जमावड़ा
कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह पुंडीर, हिंदू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष संदीप सिंह, और रायपुर ब्लॉक प्रमुख सरोजिनी जवड़ी सहित क्षेत्र के कई पार्षद और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रमुख नामों में पार्षद सुमित पुंडीर, अभिषेक पंत, प्रशांत डोभाल, संजीत बंसल, अंकित अग्रवाल और जिला पंचायत सदस्य बीर सिंह चौहान शामिल थे।
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रोहित चौहान ‘राजा भैया’ ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुँचाने और हिंदू समाज की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।









