

देहरादून से बड़ी खबर — उत्तराखंड की रजत जयंती पर ऐतिहासिक आयोजन, प्रधानमंत्री मोदी की सभा ने रचा नया कीर्तिमान
देहरादून, 9 नवम्बर — उत्तराखंड की रजत जयंती के अवसर पर आज राजधानी देहरादून में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा ऐतिहासिक बन गई। यह आयोजन न केवल राज्य को विकास के कई तोहफे दे गया, बल्कि प्रबंधन और व्यवस्था के स्तर पर भी मिसाल कायम कर गया।

कार्यक्रम स्थल पर विशाल जनसमूह उमड़ा — एक अनुमान के मुताबिक करीब 1 लाख 30 हजार लोग इस आयोजन में शामिल हुए, जिनमें से 95 हजार से अधिक लोगों के लिए बैठक की व्यवस्था की गई थी। यह उत्तराखंड में अब तक का सबसे बड़ा जनसमागम माना जा रहा है।

कार्यक्रम की सफलता के पीछे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सतत प्रयास और उनकी टीम की दिन-रात की मेहनत रही। सीएम स्वयं लगातार स्थल पर जाकर तैयारियों का जायज़ा लेते रहे। वहीं, गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने कार्यक्रम की पूरी कमान संभालते हुए आगंतुकों की आवाजाही से लेकर सुरक्षा और प्रबंधन तक हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया। पांडेय को पूर्व में भी कई बड़े आयोजनों का अनुभव रहा है, जिसका लाभ इस आयोजन में साफ झलका।

इसी तरह महानिदेशक सूचना की सूझबूझ और दूरदर्शिता भी कार्यक्रम की सफलता में अहम रही। मीडिया सेंटर का प्रभावी संचालन और अतिथियों के आतिथ्य की उत्कृष्ट व्यवस्था ने राज्य सरकार की सकारात्मक छवि को और मजबूत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन भी इस अवसर पर ऐतिहासिक रहा — उन्होंने उत्तराखंड के विकास, एकता और गढ़वाल-कुमाऊं के समन्वय पर विशेष जोर दिया। पीएम के भाषण में राज्य की सामूहिक पहचान और भविष्य की दिशा को लेकर नई ऊर्जा झलकी।

इतना विशाल कार्यक्रम बिना किसी चूक या अव्यवस्था के सम्पन्न होना अपने आप में एक नया कीर्तिमान है। रजत जयंती वर्ष का यह आयोजन उत्तराखंड के प्रशासनिक समन्वय, जनता की भागीदारी और राज्य की एकजुटता का प्रतीक बन गया है।









