Big Breaking:-हरिद्वार में बारिश का कहर: खड़खड़ी में मकान ढहा, बाल-बाल बचे परिवार के सदस्य

हरिद्वार, 17 सितंबर


हरिद्वार में लगातार हो रही भारी बारिश लोगों के लिए आफत बनकर टूट रही है। खड़खड़ी के हिल बायपास इलाके में मंगलवार देर रात बारिश के चलते एक मकान की दीवार ढह गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

बताया जा रहा है कि बीती रात करीब 12 बजे मकान की एक दीवार भरभरा कर गिर गई, जिससे पूरा कमरा मलबे में तब्दील हो गया। गनीमत रही कि हादसे से कुछ ही समय पहले परिवार के सदस्य दूसरे कमरे में चले गए थे, जिससे एक बड़ी त्रासदी टल गई और सभी लोग सुरक्षित हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह से जारी मूसलाधार बारिश के कारण घर में पानी भरने लगा था और दीवारों में दरारें भी दिखाई देने लगी थीं, जो खतरे का संकेत थीं। इसी के चलते परिवार ने सतर्कता बरतते हुए कमरे को खाली कर दिया।
प्रशासन को दी गई सूचना पर टीम मौके पर पहुंच गई है। मौके का निरीक्षण किया गया और आसपास के अन्य पुराने मकानों की भी जांच शुरू कर दी गई है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि इलाके में कई पुराने मकान बारिश के चलते खतरे की जद में हैं, जिससे लोग डरे हुए हैं। लगातार बारिश से मकानों की नींव कमजोर होती जा रही है और किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान पुराने और क्षतिग्रस्त मकानों से सावधान रहें और किसी भी असामान्य स्थिति की तत्काल सूचना प्रशासन को दें।

Ad

सम्बंधित खबरें