
देहरादून। दीपावली की खुशियों के बीच देहरादून से एक दुखद खबर सामने आई है। शहर की सबसे बड़ी और व्यस्त निरंजनपुर सब्जी मंडी में सोमवार रात भीषण आग लग गई। हादसा करीब रात 9 बजे हुआ, जब लोग दीपोत्सव में डूबे हुए थे।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और मंडी में रखे फल-सब्जियां, कई दुकानों और स्टॉल्स का सारा सामान जलकर खाक हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग की लपटें इतनी तेज़ थीं कि कुछ ही मिनटों में मंडी के एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। हालांकि देर रात तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका था।
अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, जो राहत की बात है। मगर शुरुआती आंकलन के अनुसार, दुकानदारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
आग लगने के कारणों की पुष्टि फिलहाल नहीं हो सकी है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि पास में चल रही आतिशबाज़ी की चिंगारी से यह हादसा हुआ होगा।
निरंजनपुर मंडी देहरादून की सबसे बड़ी फल-सब्ज़ी मंडी है, जहां रोजाना हजारों किसान और व्यापारी अपना माल बेचने आते हैं।
प्रशासन और दमकल विभाग की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। मंडी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है ताकि किसी तरह की अफरा-तफरी से बचा जा सके।
हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आग की भीषण लपटें साफ़ देखी जा सकती हैं।
