
देहरादून नगर निगम आपके द्वार शिविर: राजपुर जोन में नगर आयुक्त ने किया शुभारम्भ, 19 शिकायतें दर्ज, ₹1.11 लाख कर वसूला
देहरादून।
नगर निगम देहरादून की ओर से नागरिक सुविधाओं को doorstep पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज 11 दिसंबर 2025 को राजपुर जोन में “नगर निगम आपके द्वार शिविर” का शुभारम्भ नगर आयुक्त महोदया ने किया।





शिविर में राजपुर ज़ोन के नागरिकों द्वारा नगर निगम और अन्य विभागों से संबंधित कुल 19 शिकायतें व सुझाव दर्ज कराए गए। नगर आयुक्त ने सभी प्राप्त मामलों का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश现场 अधिकारियों को दिए।
शिविर के दौरान कर अनुभाग में लगे पटल पर ₹1,11,994 की कर वसूली की गई, वहीं स्वास्थ्य अनुभाग की ओर से 5 प्रमाण पत्र जारी किए गए।
नगर निगम द्वारा आयोजित ये शिविर लगातार अलग-अलग जोनों में लगाए जा रहे हैं, ताकि नागरिकों को विभिन्न सेवाओं और समस्याओं के समाधान के लिए कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें।








