
आज दिनांक 25 सितंबर को नगर आयुक्त महोदया द्वारा नगर की पथ प्रकाश व्यवस्था का जायजा लेने हेतु, स्ट्रीट लाइट्स का निरीक्षण किया गया जिसके अंतर्गत महोदया द्वारा हरिद्वार रोड ,



सहस्त्रधारा रोड आदि क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए उप नगर आयुक्त ( विद्युत ) को समस्त बंद पाई गई लाइटों को ठीक कराने एवं आगामी त्योहारों के मध्यनजर 03 दिन के भीतर पथ प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए जिसके न होने पर संबंधित अधिकारी / कर्मचारी के वेतन आहरण पर रोक लगा दी जाएगी।
इसके अतिरिक्त पथ प्रकाश के कार्य में लगे कर्मचारियों एवं अधिकारियों के अवकाश पर दीपावली तक रोक लगाने जाने के आदेश दिए गए ।
