
नगर निगम की सख्ती: वाणी विहार और पेरिस विहार में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई
देहरादून, 12 फरवरी।
शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर आयुक्त के निर्देशों के क्रम में नगर निगम द्वारा लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
इसी क्रम में नगर निगम भूमि अनुभाग द्वारा किए गए निरीक्षण में पेरिस विहार, आमवाला तरला स्थित खसरा नंबर 102 (श्रेणी—नाला) की नगर निगम प्रबंधन की भूमि पर 9 व्यक्तियों द्वारा अवैध निर्माण किए जाने का मामला सामने आया।


नगर निगम ने संबंधित व्यक्तियों को 30 मई 2025 और 10 दिसंबर 2025 को नोटिस जारी कर 15 दिनों के भीतर अतिक्रमण स्वयं हटाने के निर्देश दिए थे।
नोटिस में स्पष्ट किया गया था कि निर्धारित अवधि में अतिक्रमण न हटाए जाने की स्थिति में निगम द्वारा कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो 12 जनवरी 2026 को मौके पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई।
इस दौरान संबंधित 9 व्यक्तियों ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर कुछ दिनों का समय मांगा, ताकि वे अपनी वैकल्पिक व्यवस्था कर सकें। मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए नगर निगम ने उन्हें तीन दिन का समय दिया, साथ ही यह चेतावनी भी दी कि यदि निर्धारित अवधि में शेष अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो निगम द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, नगर आयुक्त के निर्देशों के अनुपालन में वार्ड नंबर 51 वाणी विहार क्षेत्र में नाले पर किए गए अवैध अतिक्रमण और पुलियाओं के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। अतिक्रमणकारियों द्वारा विरोध किया गया, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में नगर निगम ने प्रभावी ढंग से कार्रवाई को अंजाम दिया।
नगर निगम आयुक्त नमामी बंसल ने स्पष्ट किया कि यह अभियान शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने, नालों की निर्बाध सफाई सुनिश्चित करने और नागरिकों की सुरक्षा के लिए चलाया जा रहा है। प्रशासन ने दो टूक कहा है कि सार्वजनिक भूमि पर किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।









