
पलटन बाजार में चोरियों की साजिश नाकाम — पकड़ी गई महिला ने पुलिस से की मारपीट, अब वायरल हो रहा वीडियो
देहरादून, 31 जुलाई 2025:
राजधानी देहरादून के सबसे भीड़भाड़ वाले और प्रसिद्ध पलटन बाजार में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला को दुकानों में चोरी और चोरी के प्रयास करते रंगे हाथों पकड़ा गया।
घटना के बाद न सिर्फ दुकानदारों ने उसे पकड़ा, बल्कि तत्काल पुलिस को भी सूचना दी। लेकिन मामला तब और बिगड़ गया जब पकड़ी गई महिला ने पुलिस के साथ ही सीनाजोरी शुरू कर दी और महिला पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला ने बाजार की कई दुकानों को निशाना बनाया था। संदेह होने पर जब दुकानदारों ने निगरानी की, तो चोरी के प्रयास का खुलासा हुआ।
जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, आरोपी महिला ने न सिर्फ बदतमीजी की, बल्कि ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट तक कर डाली।
घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिला का उग्र रूप और पुलिस से उसकी झड़प साफ नजर आ रही है।
बाद में, महिला ने खुद को मासूम बताते हुए कहा कि उसका बेटा बीमार है और मजबूरी में उसे यह कदम उठाना पड़ा। उसने हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगी।
फिलहाल पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है और आगे की पूछताछ जारी है। पलटन बाजार में हुई इस घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
बाजार व्यापार मंडल ने प्रशासन से मांग की है कि इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सख्त कदम उठाए जाएं।