
पीसीबी इस बार भी दीवाली को देखते हुए हवा की निगरानी करेगा। राज्य में देहरादून, ऋषिकेश, टिहरी, हरिद्वार, काशीपुर, रुद्रपुर, हल्द्वानी और नैनीताल में हवा की गुणवत्ता की जांच की जाएगी।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड दीपावली के दृष्टिगत राज्य के आठ शहरों में हवा की निगरानी का काम करेगा। इस अवधि में ध्वनि की भी जांच की जाएगी। यह कार्य 13 अक्तूबर से शुरू होगा।पीसीबी हर साल दीपावली के समय 15 दिनों तक हवा की गुणवत्ता की निगरानी का काम करता है।
इस बार भी पीसीबी ने तैयारी कर ली है। राज्य में देहरादून, ऋषिकेश, टिहरी, हरिद्वार, काशीपुर, रुद्रपुर, हल्द्वानी और नैनीताल में हवा की गुणवत्ता की जांच की जाएगी।
इसमें देहरादून में घंटाघर व नेहरू काॅलोनी, ऋषिकेश में नगर निगम परिसर, टिहरी मेें डीएम कार्यालय व नगर पालिका परिषद परिसर क्षेत्र में जांच होगी।
हरिद्वार में ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज, काशीपुर एलडी भट्ट उप जिला अस्पताल, रुद्रपुर नगर निगम परिसर, हल्द्वानी जल संस्थान कार्यालय और नैनीताल में नगर पालिका परिषद परिसर में मानीटरिंग के लिए लगे स्टेशन के माध्यम से जांच होगी।
