Big Breaking:-प्रेमनगर के मोहनपुर में रंजिश के चलते सरेराह व्यक्ति की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

देहरादून – राजधानी देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र के मोहनपुर इलाके में रविवार देर रात एक व्यक्ति की हत्या से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अरुण कमार उर्फ डी के (उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष) के रूप में हुई है।


प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, व्यक्ति की गला घोंटकर हत्या की गई है। घटना की सूचना मिलते ही प्रेमनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई और क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू कर दी गई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक क्षेत्र में ही रहता था और देर रात घर के पास ही उसका शव संदिग्ध हालत में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फिलहाल हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और परिजनों व परिचितों से पूछताछ कर रही है।

एसओ प्रेमनगर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Ad

सम्बंधित खबरें