Big Breaking:-कब्र से बाहर निकली गर्भवती फराह, अब खोलेगी अपनी मौत का राज

कब्र से बाहर निकली गर्भवती फराह, अब खोलेगी अपनी मौत का राज

Dehradun News: मुमताज ने कहा कि फराह की हत्या को लेकर उनका शक तब और पुख्ता हो गया, जब उन्हें उन महिलाओं ने फोन किया, जिन्होंने कब्रिस्तान ले जाने से पहले फराह के शव का गुसल (स्नान) कराया था.

देहरादून. उत्तराखंड के देहरादून में एक गर्भवती महिला ने कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. ससुराल वालों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया और कब्रिस्तान में दफना दिया. मायके वालों को ससुरालियों पर शक हुआ, तो उन्होंने सभी के खिलाफ केस दर्ज कराया. पुलिस ने जांच शुरू की. हत्या या आत्महत्या का पता लगाने के लिए शव को बुधवार को कब्र से निकाला गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस मामले का खुलासा करेगी

मिली जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम फराह था. वह गर्भवती थी. उत्तर प्रदेश के बिजनौर के मलकान बसी कीरतपुर की रहने वाली मुमताज ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 2011 में अपनी बेटी फराह का निकाह देहरादून के वसंत विहार क्षेत्र स्थित कांवली गांव के मनिहार मोहल्ला निवासी सलीम के साथ कराया था. सलीम सऊदी अरब गया था और वह दो साल पहले ही लौटकर आया है. सलीम फराह को खर्च के पैसे नहीं देता था. वह ही अपनी बेटी को खर्च के लिए पैसे दिया करती थीं.

सम्बंधित खबरें