
हरिद्वार
पुलिस वैन में घुसा अजगर वन विभाग ने किया रेस्क्यू देखे वीडियो
आमजन को सुरक्षा देने वाली पुलिस जब खुद खतरे में होती है तो उसे भी वन विभाग का सहारा लेना पड़ता है ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं।
क्योंकि ताजा मामला हरिद्वार के भीमगोडा क्षेत्र का है जहां पर पुलिस की वैन में अचानक अजगर घुस गया जिसके बाद रात्रि में अफरा तफरी का माहौल हो गया जिसके बाद अजगर की सूचना पुलिस द्वारा वन विभाग को दी गई वन विभाग की टीम रात्रि के 2:00 बजे मौके पर पहुंची और अजगर का सफल रेस्क्यू किया गया
वन विभाग द्वारा प्राप्त वीडियो में देखा जा सकता है कि अजगर किस तरह से पुलिस की वैन में घुसा हुआ था और ड्राइवर सीट के पास बैठा हुआ था ।
जानकारी देते हुए हरिद्वार रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि कल देर रात 2:00 बजे के करीब सूचना प्राप्त हुई थी कि हरिद्वार के खरखरी क्षेत्र में पुलिस की वैन में अजगर घुस गया है।
जिसके बाद वन विभाग की टीम से संतन सिंह नेगी को भेजा गया कड़ी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे बादअजगर का रेस्क्यू कर लिया गया उन्होंने बताया कि अजगर की लंबाई 8 से 9 फीट के करीब थी ।
आपको बता दें कि इन दिनों जंगली जानवरों का शहरी क्षेत्र में आना आम बात हो रखा है बीते दिनों भी हरिद्वार के भेल क्षेत्र में गुलदार की चहल कदमी देखी जाती रही है तो वहीं जगदीशपुर क्षेत्र में आए दिन हाथियों का रिहायशी इलाकों में आना देखा जाता रहा है