Big Breaking:-ऋषिकेश। श्रीदेव सुमन कैंपस परिसर में आपस में भिड़ती हुई दिखाई दी छात्राएं,चले लात घुसे।

ऋषिकेश के पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर में छात्रसंघ चुनाव को लेकर तैयारियां चल रही है साथ हि चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। हर कोई अपने अझ मजबूत दावेदार मान रहा है। वहीं चुनाव को लेकर विभिन्न पदों पर दावेदारी कर रहे छात्र नेताओं के समर्थक प्रचार में जुटे गये है।

वहीं आज किसी बात को लेकर दावेदारों के समर्थक छात्राओं के दो गुटों में कहा- सुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि छात्राओं के दोनों गुट आपस में भिड़ गए और जमकर लात घूंसे चले। छात्रों और सुरक्षाकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद छात्राओं को अलग-अलग किया।

वहां मौजूद लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और इस वीडियो के वायरल होने के बाद कॉलेज प्रबंधन के अनुशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं

सम्बंधित खबरें