
ऋषिकेश में डेनिम कंपनी के नाम से नकली धूप बेचने के मामले में पुलिस ने दो कारोबारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कंपनी और पुलिस की टीम ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में नकली धूप बरामद की।
यह धूप गाड़ियों के जले हुए तेल और लकड़ी के बुरादे से बनाई जा रही थी जो लोगों की आस्था और सेहत के साथ खिलवाड़ है। पुलिस जांच कर रही है।
• ऋषिकेश में नकली धूप बेचने पर दो गिरफ्तार
• छापेमारी में बड़ी मात्रा में नकली धूप बरामद
• कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज
ऋषिकेश। तीर्थनगरी में डेनिम कंपनी के नाम से नकली धूप बत्ती बेचे जाने के मामले में कंपनी के आपरेशन एग्जीक्यूटिव की तहरीर पर पुलिस ने दो कारोबारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
शनिवार को कंपनी और पुलिस की टीम ने दो कारोबारियों के प्रतिष्ठानों में छापेमारी की थी। इस दौरान बड़ी मात्रा में नकली धूप बरामद की गई।
जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।पुलिस के अनुसार, जुमेराती कार्नर घोरा नक्काश रोड भोपाल (मध्य प्रदेश) की अनंत इंडस्ट्री डेनिम डीलक्स नाम से धूप बत्ती बनाती है।
कंपनी की ओर से नफीस रोड, बाटला हाउस, जामिया नगर ओखला नई दिल्ली स्थित आलवेज डिटेक्टिव सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को जालसाजों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराने व सर्वे का काम सौंपा गया।
इस मामले में कंपनी के आपरेशन एग्जीक्यूटिव हबीब उर रहमान ने मुकदमा दर्ज कराया। जिसमें उन्होंने बताया कि डेनिम डीलक्स धूप बत्ती के नाम से नकली माल बेचे जाने की सूचना मिली है।
इस पर टीम ने पुलिस के साथ आइएसबीटी रोड स्थित संजय एजेंसी के यहां छापा मारा। वहां 170 डिब्बों में डेनिम नाम से नकली धूप बत्ती रखी थी। हर डिब्बे में 12 छोटे पीस थे।
मांगने जाने पर दुकानदार आनंद सिंह सजवाण धूप बत्ती का जीएसटी बिल नहीं दिखा सके। इसके साथ टीम ने नीलकंठ ट्रेडिंग कंपनी जीएमओयू कांपलेक्स सुदामा मार्ग पर भी छापेमारी की। वहां भी डेनिम डीलक्स नाम से नकली धूप बत्ती खुलेआम बिक रही थी।
दुकान में डेनिम नाम से 35 नकली धूप बत्ती के डिब्बे मिले। दुकानदार ने अपना नाम आकाश कुमार बताया। वहीं, ऋषिकेश कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा ने बताया कि दोनों दुकानदारों के विरुद्ध कापीराइट एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
गाड़ियों का जला आयल, लकड़ी के बुरादे से बन रही नकली धूप ऋषिकेश से गढ़वाल मंडल के कई जगह सामान सप्लाई होता है।
ऐसे में नकली सामान केवल शहर में ही नहीं खप रहा, बल्कि यह पहाड़ी क्षेत्रों में भी जा रहा है। खाद्य पदार्थों में मिलावट से लेकर पूजा-पाठ में उपयोग होने वाली सामग्री भी नकली बिक रही हैं।
कंपनी से जुड़े प्रबंधन ने बताया कि नकली धूप बनाने वाले गाड़ियों का जला हुआ आयल, लकड़ी का बुरादा आदि का उपयोग करते हैं। यह लोगों की आस्था और सेहत दोनों से खिलवाड़ है।
जब खराब क्वालिटी की धूप जलती है तो उससे निकनले वाला धुंआ सेहत को नुकसान पहुंचाता है। कई बार कारोबारी छोटे लालच में आकर नकली धूप आदि सामग्री बेचते हैं। ब्रांडेड कंपनियों के गत्ते में उसकी पैकिंग करते हैं।
असली ब्रांड बताकर नकली सामान बाजार में खपाया जाता है। बाजार में कितना नकली सामान बिक चुका है, इसका न तो कंपनी को पता होता है न पुलिस को। कंपनी के ब्रांड पर इसका असर पड़ता है। कंपनियों के सामने यह चुनौती रहती है।
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा का कहना है कि कारोबरी नकली धूप बत्ती कहां से लाते हैं, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।