Big Breaking:-जनपद रुद्रप्रयाग, सिंगोली-भटवाड़ी जल विद्युत परियोजना क्षेत्र से एसडीआरएफ द्वारा किया गया शव बरामद

जनपद रुद्रप्रयाग, सिंगोली-भटवाड़ी जल विद्युत परियोजना क्षेत्र से एसडीआरएफ द्वारा किया गया शव बरामद

दिनांक 09 जनवरी, 2026 को सिंगोली-भटवाड़ी जल विद्युत परियोजना के बैराज क्षेत्र अन्तर्गत कुंड के समीप एक शव देखे जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस, प्रशासन एवं एसडीआरएफ द्वारा संयुक्त रूप से सर्च एवं रेस्क्यू अभियान प्रारंभ किया गया।

बैराज क्षेत्र में जल स्तर अत्यधिक होने के कारण सर्च अभियान के दौरान रेस्क्यू टीमों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इसके दृष्टिगत संबंधित विभागों के समन्वय से जल स्तर को नियंत्रित करते हुए सघन एवं सुनियोजित सर्च अभियान संचालित किया गया।

आज दिनांक 13 जनवरी 2026 को एसडीआरएफ टीम द्वारा पुनः सर्च अभियान चलाते हुए कड़ी मशक्कत के उपरांत शव को सफलतापूर्वक बरामद कर लिया गया।

बरामद शव की पहचान राहुल अवस्थी पुत्र टीका अवस्थी, उम्र लगभग 38 वर्ष, निवासी ग्राम लमगोंडी के रूप में हुई है। शव को आवश्यक कानूनी कार्यवाही हेतु पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

Ad

सम्बंधित खबरें