
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिकों को सम्मानित करते सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी
देहरादून, 15 अगस्त। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देहरादून के कारगी चौक स्थित निजी संस्थान द्वारा आयोजित सैनिक सम्मान कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।



सैनिक कल्याण मंत्री ने पूर्व सैनिकों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में लोक गायिका पद्मश्री बसंती बिष्ट भी उपस्थित रही।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने इस अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज का दिन हम सभी को उन अमर शहीदों की याद दिलाता है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को स्वतंत्र कराया।
उन्होंने कहा कि “राष्ट्र की सेवा में बलिदान देने वाले सैनिकों और स्वतंत्रता सेनानियों का ऋण हम कभी नहीं चुका सकते, लेकिन उनके आदर्शों पर चलकर हम उनके सपनों का भारत जरूर बना सकते हैं।‘‘
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पूर्व सैनिक देश की सुरक्षा के साथ-साथ समाज निर्माण में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। राज्य सरकार उनके कल्याण के लिए हर संभव कदम उठा रही है।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने उपस्थित युवाओं से भी आह्वान किया कि वे देश की सेवा में योगदान दें और अपने जीवन में अनुशासन, समर्पण व देशभक्ति को अपनाएं।
इस अवसर पर कैप्टन (सेनि) किशोर कुमार, कैप्टन (सेनि) गजेंद्र सिंह, सूबेदार (सेनि) वीरेंद्र सिंह, सूबेदार (सेनि) भजन सिंह, सूबेदार (सेनि) महेश बिष्ट, सूबेदार (सेनि) बलवंत सिंह, विनोद सिंह, दीपक उनियाल, सुदर्शन सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।