
फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान रुद्रनाथ की यात्रा पर आई थीं। वह पैदल ट्रैक करते हुए रुद्रनाथ पहुंचीं। रुद्रनाथ में संध्याकालीन आरती के दौरान वह भावुक नजर आईं।
रुद्रनाथ की यात्रा पर आईं फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान भगवान रुद्रनाथ की आरती के दौरान भावुक हो गईं। वहीं वापसी में उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ मुलाकात की। महिलाओं के साथ फोटो भी खिंचवाई।
फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान बुधवार को रुद्रनाथ की यात्रा पर आई थीं। बृहस्पतिवार को वह पैदल ट्रैक करते हुए रुद्रनाथ पहुंचीं। रुद्रनाथ में संध्याकालीन आरती के दौरान वह भावुक नजर आईं। रुद्रनाथ यात्रा मार्ग पर टेंट संचालक अनूप सिंह ने बताया कि सारा अली खान ने खुद ही रसोई में आकर लोगों से मुलाकात की।
जब वह ल्वींठी बुग्याल में उनके टेंट में रुकी थीं तो उन्होंने खुद ही अपने लिए रोटी बनाई। शुक्रवार को वह वापस गंगोल गांव पहुंचीं। रास्ते में महिलाएं घास लेकर आ रही थीं तो उनसे बातचीत की। महिलाओं के साथ फोटो खिंचवाई।
पहाड़ी जीवन और यहां के बारे में लोगों से काफी बातचीत की। गंगोल गांव में जेएसआर होम स्टे से उनके लिए पहाड़ी भोजन की व्यवस्था की गई थी। अपराह्न कोठियालसैंण में हेलिकॉप्टर आया वह गुप्तकाशी की तरफ चली गईं।
