Big Breaking:-सचिव राधिका झा केंद्र के लिए हुई रिलीव,केंद्र में मिली नई जिम्मेदारी

देहरादून: सचिव राधिका झा को केंद्र में मिली नई जिम्मेदारी, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में होंगी ज्वाइंट सेक्रेटरी

देहरादून

उत्तराखंड सरकार में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राधिका झा को केंद्र सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। वे अब केंद्र सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर कार्यभार संभालेंगी। इसके लिए उन्हें उत्तराखंड सरकार ने रिलीव कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार ने उन्हें पहले ही एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) दे दिया था और अब केंद्र सरकार की स्वीकृति के बाद वे नई जिम्मेदारी संभालने के लिए रवाना हो चुकी हैं।


महिला एवं बाल विकास विभाग में होंगी जिम्मेदार
केंद्र में ज्वाइंट सेक्रेटरी के रूप में उनकी तैनाती महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में की गई है, जो कि एक संवेदनशील और अहम मंत्रालय है।

यह मंत्रालय महिलाओं और बच्चों के अधिकारों, पोषण, शिक्षा और संरक्षण से संबंधित नीतियों और योजनाओं को लागू करता है। राधिका झा के अनुभव का लाभ इस मंत्रालय को मिलने की संभावना है।

मुख्य बिंदु:


आईएएस राधिका झा को मिली केंद्र में नई पोस्टिंग
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में होंगी ज्वाइंट सेक्रेटरी


उत्तराखंड सरकार ने पहले ही दे दी थी एनओसी
उत्तराखंड पर्यटन
जल्द जारी होगी नई ट्रांसफर सूची

Ad

सम्बंधित खबरें