
उत्तराखंड में सामने आया सनसनीखेज मामला, 20 साल पहले मां ने दी थी जान; अब पिता व बेटी ने भी की आत्महत्या
नैनीताल के बजून गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई जिसमें एक पिता गोपाल दत्त ने अपनी 21 वर्षीय बेटी भाग्यश्री की मौत के बाद आत्महत्या कर ली। बेटी जो डीएसबी की छात्रा थी पिता को बहुत प्यारी थी।
जब गोपाल ने उसे मृत पाया तो वह सदमे में आ गया और कीटनाशक पीकर अपनी जान दे दी। परिवार में पहले भी आत्महत्या की घटनाएं हुई हैं।
समीपवर्वी बजून निवासी डीएसबी की छात्रा भाग्यश्री को पिता गोपाल दत्त बेहद लाड़ करता था। वह गांव में खच्चर चलाकर किसी तरह गुजर बसर करता हो, मगर बेटी को उसने कभी गरीबी का अहसास नहीं होने दिया।
बेटी की हर बात मानने वाले गोपाल दत्त ने आधी राज जब उसे बिस्तर पर मृत पड़ा देखा तो वह बर्दाश्त नहीं कर पाया। वह घटना की जानकारी अपने पिता को बताने गया।
जिसके बाद खेत किनारे उसने भी बेटी का पिया हुआ कीटनाशक गटक लिया। मृतक के परिवार को आत्महत्या की घटनाओं से पुराना नाता रहा है। करीब 20 वर्ष पूर्व गोपाल की पत्नी और उसके कुछ ही दिनों बाद छोटे भाई ने भी आत्महत्या कर ली थी