Big Breaking:-शिवनगर बस्ती में घर में सो रहे युवक को सांप ने डसा, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

अनुराग सोमवार रात को अपने कमरे में सोया हुआ था। देर रात उसे महसूस हुआ कि उसके पैर पर किसी कीड़े ने काटा है। उसने उठकर लाइट चालू की। उसने देखा कि कमरे में सांप है।

वन विभाग की झाझरा रेंज स्थित शिवनगर बस्ती में सोमवार रात को अपने कमरे में सो रहे अनुराग (20 वर्ष) को सांप ने डस लिया। परिजन युवक को बेहोशी की हालत में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर लेकर आए, जहां से चिकित्सकों ने उसे दून अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में ही युवक की मौत हो गई।

देहरादून वन प्रभाग की झाझरा रेंज की क्षेत्राधिकारी सोनल पनेरू ने बताया कि मंगलवार सुबह शिवनगर बस्ती में सांप के काटने से एक युवक की मौत की सूचना मिली। सूचना पर टीम को घटनास्थल पर भेजा गया। टीम ने घर के भीतर से एक कोबरा सांप को रेस्क्यू किया।

मृतक के परिजनों ने बताया कि अनुराग सोमवार रात को अपने कमरे में सोया हुआ था। देर रात उसे महसूस हुआ कि उसके पैर पर किसी कीड़े ने काटा है।

उसने उठकर लाइट चालू की। उसने देखा कि कमरे में सांप है। उसने सभी को जगा कर सांप के काटने की बात बताई। वह उसे बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर ले गए।

चिकित्सकों ने उन्हें बताया कि उसकी हालत गंभीर है। चिकित्सकों ने उसे दून अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों के मुताबिक अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मुआवजे की प्रकिया शुरू करने के लिए मेडिकल या पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जरूरत होती है। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। सर्पदंश से हुई मौत पर तीन लाख रुपये के मुआवजे का प्रावधान है।

Ad

सम्बंधित खबरें