Big Breaking:-टिहरी बांध झील का बढ़ता जलस्तर मुसीबत, इस कारण बढ़ा बीमारी का खतरा

टिहरी बांध झील का जलस्तर बढ़ने से चिन्यालीसौड़ और आसपास के इलाकों में मुसीबत आ गई है। झील में कूड़ा-कचरा और जानवरों के शव जमा होने से दुर्गंध फैल रही है, जिससे ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है।

हिटारा गांव के स्कूल के बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सफाई और मोक्ष घाट बनाने की मांग की है।

चिन्यालीसौड़। टिहरी बांध झील का जलस्तर लगातार बढ़ने से चिन्यालीसौड़ बाजार, छोटी नागणी, हिटारा और पावर हाउस धरासू क्षेत्र के पास तक झील का पानी पहुंच गया है। झील में तैरता कूड़ा-कचरा अब हिटारा गांव के पास तक पहुंच चुका है।

झील में जमा कचरे के साथ कई मरे हुए जानवरों के शव भी बहकर आए हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में तीव्र दुर्गंध फैल गई है। इससे आसपास के ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है।

चिन्यालीसौड़। टिहरी बांध झील का जलस्तर लगातार बढ़ने से चिन्यालीसौड़ बाजार, छोटी नागणी, हिटारा और पावर हाउस धरासू क्षेत्र के पास तक झील का पानी पहुंच गया है। झील में तैरता कूड़ा-कचरा अब हिटारा गांव के पास तक पहुंच चुका है।

झील में जमा कचरे के साथ कई मरे हुए जानवरों के शव भी बहकर आए हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में तीव्र दुर्गंध फैल गई है। इससे आसपास के ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है।

Ad

सम्बंधित खबरें