Big Breaking:-आज से तीन दिन तक अंतरराष्ट्रीय वाटर स्पोर्ट्स का रोमांच, खिलाड़ियों के पहुंचने के साथ ही बढ़ी रौनक

अंतरराष्ट्रीय वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में भारत सहित 22 देशों के लगभग 300 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। अधिकांश टीमें, कोच और आयोजन से जुड़े प्रतिनिधि बृहस्पतिवार देर शाम तक कोटीकॉलोनी पहुंच चुके हैं।

टिहरी झील में आज शुक्रवार से तीन दिन तक अंतरराष्ट्रीय स्तर के साहसिक जल क्रीड़ा मुकाबले होंगे। झील में टिहरी वाटर स्पोर्ट्स की शुरुआत हो रही है जिसमें इंटरनेशनल प्रेजिडेंट कप व चौथे टिहरी वाटर स्पोर्ट्स का आयोजन इंडियन कयाकिंग एंड केनोइंग एसोसिएशन (आईकेसीए) के सहयोग से किया जा रहा है।

प्रतियोगिता 30 नवंबर तक चलेगी। कयाकिंग एवं केनोइंग की इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत सहित 22 देशों के लगभग 300 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। अधिकांश टीमें, कोच और आयोजन से जुड़े प्रतिनिधि बृहस्पतिवार देर शाम तक कोटीकॉलोनी पहुंच चुके हैं।

खिलाड़ियों के पहुंचने के साथ ही झील क्षेत्र में रौनक बढ़ गई है।पिछले कुछ वर्षों से टीएचडीसी की पहल पर टिहरी झील में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है।

इस बार भी आयोजन को सफल बनाने के लिए टीएचडीसी और आईकेसीए ने संयुक्त रूप से सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। झील क्षेत्र में सौंदर्यीकरण, प्रकाश व्यवस्था,

हेलीपैड, झील में लाइनिंग और आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया गया है। झील को आकर्षक रूप से सजाकर खिलाड़ियों और पर्यटकों के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया गया है।

टीएचडीसी के डीजीएम एवं कार्यक्रम समन्वयक मोहन सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर दिया गया है। अधिकांश प्रतिभागी पहुंच चुके हैं।

तीन दिनों तक झील में अलग-अलग वर्गों की ओपन कयाकिंग एवं केनोइंग स्पर्धाएं आयोजित होंगी जिनमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।

Ad

सम्बंधित खबरें