Big Breaking:-दूसरी मंजिल पर सफाई कर रही बच्ची ग्रिल पर गिरी, जबड़ा फटा, 50 रुपये का लालच देकर ले गई थी पड़ोसन

बच्ची पड़ोसन के यहां दूसरी मंजिल पर सफाई कर रही थी। तभी उसके हाथ से पानी की बाल्टी छूट गई और बच्ची का पैर फिसल गया।  

कैंट थानाक्षेत्र के डाकरा इलाके में एक बच्ची पड़ोसी के घर में सफाई करने के दौरान पैर फिसलने से दूसरी मंजिल से गेट की नुकीली ग्रिल पर गिर गई। इससे उसका जबड़ा बुरी तरह फट गया।

बच्ची की हालत नाजुक है। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी मकान मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

थानाध्यक्ष केके लुंठी के मुताबिक घटना सोमवार सुबह करीब 10 बजे की है। बच्ची की मां नीतू ने बताया कि उनकी बेटी अपने छोटे भाई के साथ घर के बाहर खेल रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाली कमलेश उपाध्याय बच्ची को 50 रुपये का लालच देकर अपने घर ले गई।

बच्ची को सोलर पैनल की सफाई के लिए ऊपर चढ़ा दिया। वह बच्ची को नीचे से पानी की बाल्टी दे रही थी और बच्ची सोलर पैनल साफ कर रही थी। तभी उसके हाथ से पानी की बाल्टी छूट गई और बच्ची का पैर फिसल गया। इसके बाद वह दूसरी मंजिल से सीधे लोहे के गेट की नुकीली ग्रिल पर आकर फंस गई।

बच्ची का जबड़ा ग्रिल में फंस गया था। इसके बाद वह नीचे जमीन पर गिर गई। उसका जबड़ा बुरी तरह फट गया। परिजनों के मुताबिक ग्रिल लोहे की होने के कारण उसके रक्त में इंफेक्शन भी हो गया है।

उसका रक्त बदला जा रहा है। उसके सीने में भी गंभीर चोट आई है। थानाध्यक्ष केके लुंठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बच्ची के बयान भी दर्ज कराए गए हैं। इस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Ad

सम्बंधित खबरें