
चमोली जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे नीति घाटी, औली और बद्रीनाथ जैसे क्षेत्रों में झरने जम गए हैं। औली में नंदा देवी स्की स्लोप का नाला जमने से पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। रात में तापमान -10 डिग्री सेल्सियस तक गिर रहा है, जिससे नाले और तालाबों में पानी जम गया है।
गोपेश्वर: चमोली जिले में कड़ाके की ठंड पड़ने लग गई है। बताया कि वर्षा न होने से नीति घाटी, औली, बदरीनाथ सहित सीमांत क्षेत्र में पानी के झरने जमने लगे हैं।

औली में तो नंदा देवी स्की स्लोप के बीच बहने वाला नाला जमने से यह लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है। चमोली जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

रात्रि को -10 से अधिक तापमान जा रहा है। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली में पर्यटकों की आवाजाही बनी है। औली में हालांकि बर्फ नहीं है, लेकिन औली नंदा देवी स्की स्लोप में बहने वाला नाला जम चुका है।

यही हाल बदरीनाथ, नीति मलारी क्षेत्र में भी है। यहां जगह-जगह नाले और तालाबों में पानी जम चुका है। औली में झरने व नालों में जमा पानी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है।

मौसम बना हुआ है शुष्क
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में रह सकता है। इसके बाद रविवार को पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं। कहीं-कहीं हल्की वर्षा व बर्फबारी हो सकती है।
हो सकता हल्का हिमपात
उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद में आंशिक बादल छाए रहने। वहीं, कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने के आसार हैं। इसके साथ ही 3,200 मीटर से अधिक की ऊंचाई वाले क्षेत्रों पर हल्का हिमपात हो सकता है।









