
उत्तराखंड में करवा चौथ पर महिलाओं के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है। शुक्रवार 10 अक्टूबर को करवा चौथ है और महिलाएं छुट्टी का इंतजार कर रही थीं। देहरादून की बात करें तो बाजार सके हुए हैं और मुख्य बाजारों से लेकर गली मोहल्लों में जगह जगह मेहंदी लगाई जा रही है। दुकानें रंगीन लड़ियों से सजी हैं। इसके साथ ही पूजन सामग्री और मिठाई की दुकानों में भी रौनक है। हालांकि, दी भर महिलाएं इस संशय में रही कि कल सरकारी छुट्टी है या नहीं। आखिरकार देर रात उत्तराखंड शासन ने महिलाओं के लिए अवकाश की घोषणा कर दी।

