Big Breaking:-वीकेंड पर दून से ऋषिकेश तक जाम, सुबह से शाम तक रेंगते रहे वाहन, तस्वीरों में देखें कैसा रहा हाल

दून में रविवार को सुबह से शाम तक वाहन रेंगते रहे। सुबह से ही जाम लगना शुरू हुआ लेकिन प्रशासन शाम तक जाम से राहत नहीं दिला सका।

वीकेंड पर दून से ऋषिकेश तक जाम से हर कोई परेशान रहा। लच्छीवाला टोल प्लाजा पर भी वाहनों की भीड़ रही। इससे वाहन रेंग-रेंगकर चले और लोगों-पर्यटकों को दिक्कतें झेलनी पड़ीं।

सुबह से शाम तक यही स्थिति रही। ऋषिकेश में पर्वतीय क्षेत्रों से दिल्ली-हरियाणा की ओर लौटते पर्यटकों के कारण वाहनों का दबाव रहा।

हाईवे पर वाहनों की लाइनें लगी रहीं। दून में सुबह से ही जाम लगना शुरू हुआ लेकिन शाम तक प्रशासन न तो कोई सड़कों से बाजार को हटवाया जा सका और न ही जाम से राहत दिला सका।

रविवार को दून में छुट्टी का दिन जरूर था लेकिन सड़कों की स्थिति ने लोगों को घंटों जाम से परेशान किया।

रविवार को हर रोज के मुकाबले दून की सड़कों पर राहत रहती है लेकिन इस रविवार को राहत नहीं मिल सकी। रेंजर्स ग्राउंड में मेले के चलते और उसके आसपास सड़कों पर बाजार लगा रहा।

सड़कों के साथ फुटपाथ पर दुकानें सजी रही हैं। इससे चारों ओर सड़कों पर जाम लगा रहा। इसके अलावा लैंसडौन चौक, दर्शनलाल चौक, घंटाघर, चकराता रोड, राजपुर रोड, मसूरी मार्ग सहित अन्य स्थानों पर दिनभर जाम लगा रहा।

इसके अलावा परेड ग्राउंड के चारों ओर सड़कों पर घंटोंं जाम रहा। दो मिनट का सफर करने में ही आधे घंटे का समय तक लगा। बड़े से लेकर छोटे वाहन भी घंटों जाम में फंसे रहे।

सड़क पर दो पहिया वाहन चालकों को भी निकलने के लिए जगह नहीं मिली। वहीं, कांग्रेस के कार्यक्रम के चलते राजपुर रोड समेत कई जगह जाम रहा।

Ad

सम्बंधित खबरें