
पिथौरागढ़ के बेरीनाग में राम मंदिर चाकबोरा मोटर मार्ग पर बुधवार शाम एक ऑल्टो कार 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो महिलाओं, हीरा देवी और उमा देवी, की मौके पर ही मौत हो गई।
कार चालक गोकुल कुमार आगरी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

पिथौरागढ़। बेरीनाग तहसील से 25 किलोमीटर राम मंदिर चाकबोरा मोटर मार्ग में बुधवार की सांय एक आल्टो कार यूके टीएए 5128 150 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई। कार में तीन लोग सवार थे। जिसमें दो महिलाओं सहित कुल तीन लोग सवार थे।
वाहन चालक गोकुल कुमार आगरी उम्र 28 पुत्र मदन राम निवासी बोराआगर गंभीर रूप से घायल घायल हो गया। सूचना मिलते ही बेरीनाग घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम और 112 हाईवे पेट्रोलिंग टीम और बेरीनाग कोतवाल नरेश कुमार गंगवार के नेतृत्व में पुलिस टीम पर पहुंची। गहरी खाई में पहुंचकर गंभीर रूप से घायल कार चालक को सड़क तक लाये।
हाईवे पेट्रोलिंग की टीम घायल को बेरीनाग लेकर पहुंची । जहां पर डा. स्वेता ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायल चालक के सिर ओर पैरों में गंभीर चोट लग गयी। कार में सवार विधवा हीरा देवी पत्नी स्व. नरेंद्र सिंह उम्र 44 वर्ष निवासी ग्वाल राममंदिर और विधवा उमा देवी पूरन सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी ग्वाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है।









