
उत्तराखंड अंडर-15 क्रिकेट टीम की विकेटकीपर-बल्लेबाज आंचल नेगी, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, का लिटिल स्टार क्रिकेट अकादमी में स्वागत और सम्मान किया गया। अकादमी की स्थापना के दस वर्ष पूरे होने पर केक काटा गया और मेहमानों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।


इस अवसर पर अकादमी की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने वाली छात्राओं अंकिता बिष्ट, अंजली बिष्ट, रिद्धि भंडारी और आंचल नेगी को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सीओयू ऑपरेशन हेड महेश सोनकर, सीएयू मेंबर धीरज खरे, प्रधान अजय पैन्यूली, वार्ड मेंबर विनेश गुसाईं, ईश्वरी प्रसाद पैन्यूली, एकेडमी कोच विक्की गैरोला, जय प्रकाश काला, उपेन्द्र पंवार, रोहित रावत, संजय सिंह व विशाल गैरोला आदि उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।









