Big Breaking:-रामनगर छात्रसंघ अध्यक्ष की पिटाई का वीडियो वायरल, युवती को संदेश भेजने पर हुआ विवाद

रामनगर छात्रसंघ अध्यक्ष की पिटाई का वीडियो वायरल, युवती को संदेश भेजने पर हुआ विवाद

रामनगर के मालधनचौड़ रोड पर एक युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि पिटाई का शिकार पीएनजी महाविद्यालय रामनगर के छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार का हैं।

वायरल वीडियो में कुछ युवक उन्हें घेरकर मारपीट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में मौजूद लोग यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि छात्रसंघ अध्यक्ष ने एक युवती को आपत्तिजनक संदेश भेजा था, जिससे नाराज होकर कुछ युवकों ने उनकी पिटाई कर दी।

हालांकि, इस घटना की अधिकृत पुष्टि पुलिस की ओर से नहीं की गई है। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान की जा रही है।

इस घटना को लेकर स्थानीय स्तर पर चर्चा तेज है। कुछ लोग इसे छात्र राजनीति से जुड़ा विवाद बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे व्यक्तिगत मामला मान रहे हैं।

पुलिस का कहना है कि तथ्यों की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Ad

सम्बंधित खबरें