Big Breaking:-नए साल पर बदला मौसम, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई हल्की बर्फबारी, ठंड बढ़ी

हेमकुंड साहिब, बदरीनाथ के नर नारायण पर्वत, नीलकंठ, बसुधारा क्षेत्र सहित अन्य ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फ गिरी।

दो दिनों से मौसम खराब होने पर औली सहित अन्य जगहों पर बर्फबारी की उम्मीद थी। हालांकि बर्फबारी नहीं हुई लेकिन ऊंचाई वाले इलाकों में बृहस्पतिवार शाम को कुछ देर के लिए हल्की बर्फबारी हुई।

मलारी में भी हल्की बर्फबारी हुई। साथ ही हेमकुंड साहिब, बदरीनाथ के नर नारायण पर्वत, नीलकंठ, बसुधारा क्षेत्र सहित अन्य ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फ गिरी।

बारिश-बर्फबारी की संभावना, छाएगा घना कोहरा


उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में शुक्रवार को मौसम बदलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार दो जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है। जबकि मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाने के आसार हैं।

केंद्र की ओर से देहरादून समेत हरिद्वार, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चंपावत जिले के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसके चलते तापमान में गिरावट आ सकती है। जबकि पर्वतीय इलाकों में खासकर 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश-बर्फबारी हो सकती है।

आने वाले दिनों की बात करें तो तीन और चार जनवरी को प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा। इसके अगले दिन यानि पांच जनवरी को एक बार फिर मौसम बदलने की संभावना है। इसके बाद छह और सात जनवरी को प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा। उधर बृहस्पतिवार को मैदानी इलाकों में छाए कोहरे से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जिसके चलते दिन भर ठंड ने परेशान किया।

Ad

सम्बंधित खबरें