
इस बार रोमांच से भरपूर होगा WUPL, उत्तराखंड में चमकेंगी अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर
Women Uttarakhand Premier League राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम देहरादून में महिला उत्तराखंड प्रीमियर लीग (डब्ल्यूयूपीएल) सीजन-2 का आयोजन होगा। इस बार डब्ल्यूपीएल और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाड़ी भी भाग लेंगी।
चार आइकन प्लेयर्स का चयन हुआ है जिन्होंने पहले सीजन में भी शानदार प्रदर्शन किया था। प्रेरणा रावत राघवी बिष्ट नंदिनी कश्यप और एकता बिष्ट जैसी खिलाड़ी शामिल हैं।
तुहिन शर्मा, जागरण देहरादून। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 24 सितंबर से प्रस्तावित महिला उत्तराखंड प्रीमियर लीग (डब्ल्यूयूपीएल) सीजन-2 में महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी अपनी चमक बिखेरंगे।
इस बार ऐसी चार महिला खिलाड़ी आइकन प्लेयर की सूची शामिल हुई हैं। हालांकि इन सभी खिलाड़ियों ने डब्ल्यूयूपीएल सीजन-1 में भी शानदार प्रदर्शन किया था। प्रत्येक टीम में एक-एक आइकन प्लेयर चयनित होगा।
क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) द्वारा होने वाले डब्ल्यूयूपीएल सीजन-2 में महिलाओं की चार टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
जिसमें पिथौरागढ़, मसूरी, नैनीताल और टिहरी हैं। इस बार टिहरी एक अतिरिक्त टीम बनी हैं। जबकि डब्ल्यूयूपीएल सीजन-1 में सिर्फ तीन टीमों के बीच मुकाबला हुआ था।
चार आइकन प्लेयर की सूची में डब्ल्यूपीएल की सबसे महंगी आलराउंडर प्रेरणा रावत, डब्ल्यूपीएल बल्लेबाज राघवी बिष्ट, भारतीय ए-टीम की खिलाड़ी नंदिनी कश्यप और भारतीय ब्लू टीम व डब्ल्यूपीएल खिलाड़ी एकता बिष्ट शामिल हुई हैं। 18 अगस्त को प्रस्तावित ड्राफ्टिंग में फ्रेंचाइजियां इन खिलाड़ियों का अपनी-अपनी टीम में चयन करेंगी।
डब्ल्यूयूपीएल सीजन-1 में मसूरी थंडर्स टीम खेली प्रेरणा रावत छठें नंबर की सबसे अधिक रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी रही है। साथ ही तीन मैचों में इन्होंने चार विकेट भी चटकाए थे।
डब्ल्यूयूपीएल के बाद इनका चयन 2024-25 डब्ल्यूपीएल के रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के लिए हुआ। जहां इनकी नीलामी करीब एक करोड़ रुपये में हुई और इन्होंने एक विकेट चटकाया।
इसके बाद यह 2025 आस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय ए-टीम में चयनित हुई। जहां चार मैच में इन्होंने सात विकेट चटकाए।
राघवी बिष्ट :
डब्ल्यूयूपीएल सीजन-1 में पिथौरागढ़ हरिकेन टीम से खेलने वाली राघवी बिष्ट दाएं हाथ की बल्लेबाज हैं। इन्होंने 2019-20 में सीनियर महिला टी-20 ट्राफी से मणिपुर के खिलाफ के विरुद्ध डेब्यू किया।
इसके बाद 2020-21 में सीनियर महिला वनडे ट्राफी से लिस्ट-ए में असम के खिलाफ पर्दापण किया। 2024 में डब्ल्यूपीएल में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम से प्रवेश किया।
2024 में भारतीय टीम से वेस्टइंडीज के लिए टी-20 खेला। इसके बाद यह भारतीय ए-टीम में शामिल होकर आस्ट्रेलिया दौरे पर भी गई।
डब्ल्यूयूपीएल सीजन-1 में मसूरी थंडर्स टीम से धुआंधार बल्लेबाजी करने वाली नंदिनी कश्यप सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी बनी। यह बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ-साथ विकेटकीपरिंग में भी अव्वल हैं।
इनका उच्च्तम स्कोर 50, एवरेज 61.5 और स्ट्राइक रेट 133.7 रहा। 2022 में भारतीय अंडर-19 टीम से न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेला।
2023 में अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप और 2024 में भारतीय टी-20 टीम से वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेला। 2025 में भारतीय टीम से आस्ट्रेलिया पर भी गई।
एकता बिष्ट :
डब्ल्यूयीपएल सीजन-1 में नैनीताल एसजी पाइपर्स की कप्तान की भूमिका निभाने वाली एकता बिष्ट छठें नंबर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रही। इन्होंने दो मैच में दो विकेट चटकाए थे।
यह पहली ऐसी खिलाड़ी रही हैं, जिन्होंने भारत का राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मैदान में प्रतिनिधित्व किया। यह बाएं हाथ की बल्लेबाज होने के साथ तेज गेंदबाज भी हैं।
साल 2023-24 में इन्होंने रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम से खेलकर 154 रन बनाए और तीन विकेट लिए। इसके बाद यह इंडियन ब्लू महिला टीम के लिए भी चयनित हुई।