
देहरादून में निजी अस्पताल में सर्जरी के बाद युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। साथ ही शव को सड़क पर रख कर प्रदर्शन किया।
देहरादून में निजी अस्पताल में सर्जरी के बाद युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। साथ ही शव को सड़क पर रख कर प्रदर्शन किया।
प्राइमस अस्पताल में सर्जरी के बाद युवक की मौत
जानकारी के अनुसार 16 दिसंबर को कांवली रोड निवासी अजय सोनकर (30) की रायपुर के लाडपुर में स्थित प्राइमस अस्पताल में भर्ती कराया था। अजय की गॉल ब्लैडर की सर्जरी हुई थी। चिकित्सकों ने युवक के परिजनों को ऑपरेशन के बाद देर रात सूचना दी की अजय की मौत हो गई है।
परिजनों ने काटा हंगामा
युवक की मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। साथ ही कहा कि चिकित्सकों ने सर्जरी गलत तरीके से की। जिसके बाद अजय की मौत हुई है।
परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद युवक के शव को सड़क पर रखकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। परिजन अस्पताल को सील करने की मांग कर रहे हैं।









