Big Breaking:-हाथी के कारण एनएच पर घंटों जाम, राहगीरों में दहशत

हाथी के कारण एनएच पर घंटों जाम, राहगीरों में दहश

रामनगर नेशनल हाईवे 121 पर धनगढ़ी क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक हाथी अचानक बीच सड़क पर आ गया। हाथी के सड़क पर डटे रहने से हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात कई घंटों तक बाधित रहा।


वीओ-अचानक हाथी के सामने आ जाने से राहगीरों और वाहन चालकों में दहशत का माहौल बन गया। जाम में फंसे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान कुछ लोगों ने हाथी को अपने मोबाइल फोन में कैद किया, वहीं कई युवाओं ने जोखिम उठाते हुए उसके साथ सेल्फी भी ली।


काफी देर तक शोर-शराबे और लोगों की आवाजाही के बाद हाथी सड़क से हटकर जंगल की ओर चला गया, जिसके बाद यातायात धीरे-धीरे सामान्य हो सका। वन विभाग ने इस तरह की घटनाओं के दौरान सतर्क रहें और जंगली जानवरों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की हैं।

Ad

सम्बंधित खबरें