Big Breaking:-UKSSSC घोटाले में CBI जांच की मांग तेज, कांग्रेस 3 अक्टूबर को करेगी मुख्यमंत्री आवास कूच

देहरादून।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक मामले में जांच को लेकर सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच कांग्रेस ने एक बार फिर सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए CBI जांच की मांग को दोहराया है। मंगलवार को देहरादून में आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने स्पष्ट आरोप लगाया कि भाजपा सरकार इस पूरे मामले में लीपापोती कर रही है और अपराधियों को बचाने का प्रयास कर रही है।


धस्माना ने कहा कि सरकार द्वारा SIT का गठन कर मामले की जांच कराई जा रही है, लेकिन SIT की निष्पक्षता पर जनता को भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मांग है कि इस घोटाले की जांच सिटिंग जज की निगरानी में CBI से कराई जाए, ताकि सच सामने आ सके और दोषियों को सजा मिल सके।


प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार की चुप्पी और कार्रवाई न करने का मतलब यही है कि कहीं न कहीं इस घोटाले के तार भाजपा से जुड़े हुए हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस द्वारा अब तक कई बार प्रदर्शन और ज्ञापन दिए जाने के बावजूद सरकार ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।


कांग्रेस अब इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतरने जा रही है। 3 अक्टूबर को कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे और सरकार से CBI जांच की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।

यही नहीं, इसके बाद कांग्रेस राज्य की सभी 70 विधानसभा सीटों और 13 जनपदों में युवाओं के हितों के लिए पदयात्रा भी निकालेगी।
कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन युवाओं के हक और न्याय

Ad

सम्बंधित खबरें