
देहरादून
कुत्तों को लेकर नगर निगम सख्त, नियमों को फॉलो करो नहीं तो मोटा जुर्माना भरो
देहरादून में डॉग लवर्स के लिए कई सख्त नियम बनाए गए हैं। स्ट्रीट डॉग को लेकर आ रही शिकायतों को लेकर नगर निगम ने कड़े नियम बनाए हैं।
नगर निगम ने कुत्तों का रजिस्ट्रेशन या फिर टीकाकरण नहीं कराने पर जुर्माने की रकम 200 रुपए से बढ़ाकर 5000 रुपए करने का फैसला लिया है।
नगर निगम बोर्ड बैठक में इस फैसले पर मुहर लगाते हुए कहा गया कि अगर कोई व्यक्ति कुत्ते को खुले में कोई शौच करवाता है तो उस पर भी पांच हजार का जुर्माना लगाया जाएगा। इस अभियान के लिए पशु चिकित्सा के लिए टीम बढ़ाई जाएगी।
इसके साथ ही 23 बैन कुत्तों के लिए तभी रजिस्ट्रेशन होगा, जब डॉग मालिक अपने कुत्ते की ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट जमा करेगा। अगर कोई अपना पालतू कुत्ता खुला घूमता है तो उस पर भी 3000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।
इसके अलावा पालतू कुत्ते को सड़क पर खाना खिलाने पर भी 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही सड़क पर फीडिंग कराने पर भी जुर्माना लगाया जाएगा।