Big Breaking:-जम्मू कश्मीर की घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जताया दुख

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरिद्वार से लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जम्मू कश्मीर में हुई आतंकवादी घटना पर दुख जताया है।

उन्होंने कहा कि इस मामले में पूरा देश एकजुट है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री को जैसे जानकारी हुई उन्होंने अपना विदेश का दौरा रद्द कर दिया और देश वापस आ गए।

अधिकारियों के साथ पीएम मोदी लगातार मीटिंग कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री को मौके पर जाने के लिए निर्देश दिए और हमारे देश के अर्धसैनिक बल और सेना के जवान इस घटना को अंजाम देने वालों पर सख्त कार्रवाई करेंगे।

इसका संदेश इस घृणित घटना को अंजाम देने वाले वालों के आकाओं तक पहुंचेगा। वही लोग इस घटना को अंजाम दे रहे हैं जो देश को समृद्ध नहीं देखना चाहते।

सम्बंधित खबरें