
भराड़ीसैंण गैरसैंण में प्रातः भ्रमण के दौरान सुरक्षाकर्मियों से संवाद
आज प्रातःकाल भराड़ीसैंण गैरसैंण में भ्रमण के दौरान विधानसभा सत्र के मद्देनज़र तैनात सुरक्षाकर्मियों से भेंट कर उनके आवास, भोजन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली।





कठिन भौगोलिक परिस्थितियों एवं प्रतिकूल मौसम के बावजूद जिस समर्पण एवं अनुशासन के साथ हमारे पुलिस बल के जवान अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं, वह हम सभी के लिए अत्यंत प्रेरणादायक है।
हमारा पुलिस बल न केवल शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में अग्रणी है, बल्कि आपदा की घड़ी में भी उनकी तत्परता और सेवा भावना असाधारण रही है।
धराली जैसे आपदा-प्रभावित और अत्यंत दुर्गम क्षेत्रों में भी पुलिसकर्मियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना राहत एवं बचाव कार्यों को अंजाम देकर पूरे बल की कार्यकुशलता को नई ऊंचाइयों पर पहुँचाया है।
मैं सभी सुरक्षाकर्मियों को उनके कर्तव्यनिष्ठ कार्यों के लिए हार्दिक बधाई देता हूँ और यह विश्वास दिलाता हूँ कि सरकार उनकी समस्त आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु सदैव प्रतिबद्ध है।
आप सभी का समर्पण उत्तराखंड राज्य की सेवा भावना का सच्चा परिचायक है।