Big Breaking:-गर्मी संग तेजी से बढ़ी बिजली की मांग, अगर चार दिन और मौसम ऐसा रहा तो आंकड़ा छह करोड़ यूनिट होगा पार

गर्मी संग तेजी से बढ़ी बिजली की मांग, अगर चार दिन और मौसम ऐसा रहा तो आंकड़ा छह करोड़ यूनिट होगा पार

गर्मी के साथ ही बिजली की मांग भी तेजी से बढ़ रही है। प्रदेश में बिजली की मांग का ग्राफ तापमान के साथ ही बढ़ रहा है। 15 मई को यह आंकड़ा 5.4 करोड़ यूनिट पर पहुंच गया।

दो दिनों से लगातार बढ़ रही गर्मी के बीच प्रदेश में बिजली की मांग 5.5 करोड़ यूनिट के करीब पहुंच गई है। अगर चार दिन और मौसम ऐसा रहा तो मांग का आंकड़ा छह करोड़ यूनिट तक पहुंच सकता है। वहीं, यूपीसीएल ने फिलहाल पूरी उपलब्धता का दावा किया है।

बीते चार दिन से मौसम का मिजाज गरम हो रहा है। इसके साथ ही यूपीसीएल की बिजली की मांग भी चरम की ओर बढ़ने लगी है। प्रदेश में बिजली की मांग का ग्राफ तापमान के साथ ही बढ़ रहा है। 11 मई को मांग 4.4 करोड़ यूनिट, 12 मई को 4.8, 13 मई को 4.9, 14 मई को 5.1 करोड़ यूनिट दर्ज की गई। 15 मई को यह आंकड़ा 5.4 करोड़ यूनिट पर पहुंच गया।

इसी तरह गर्मी रही तो आने वाले तीन से चार दिन में मांग का आंकड़ा छह करोड़ यूनिट तक पहुंचने का अनुमान है।यूपीसीएल के पास इस मांग के सापेक्ष केंद्रीय पूल की 2.2 करोड़ यूनिट, राज्य की 1.6 करोड़ यूनिट बिजली तो उपलब्ध है। बाकी करीब 80 लाख यूनिट बिजली रोजाना बाजार से खरीदनी पड़ रही है।

यूपीसीएल के निदेशक परिचालन एमआर आर्य का कहना है कि अभी मांग के सापेक्ष बिजली की पूरी आपूर्ति की जा रही है। यूपीसीएल के पास अभी गैस आधारित प्लांट का विकल्प खुला है, जिसके लिए पर्याप्त गैस भी उपलब्ध है। बिजली की मांग ज्यादा बढ़ने पर काशीपुर स्थित ये प्लांट भी चलाए जाएंगे।

सम्बंधित खबरें