Big Breaking:-ऊर्जा सैक्टर के अन्तर्गत पारेषण क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पिटकुल को पाॅवर लाइन ट्राँस टेक इन्डिया एवार्ड-2025 प्रदान किया जाएगा – प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी

प्रदेश के ऊर्जावान, युवा एवं यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के कुशल नेतृत्व, प्रदेश के मुख्य सचिव एवं अध्यक्ष, पिटकुल आनन्द बर्द्धन जी एवं प्रमुख सचिव (ऊर्जा) डाॅ आर मीनाक्षी सुन्दरम के मार्गदर्शन में पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी द्वारा हिमालयन राज्य उत्तराखण्ड के पारेषण तन्त्र को नई बुलंदियों तक पहुंचाने का कार्य किया है।

पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक ने इसका श्रेय कार्मिकों की मेहनत को अर्पित करते हुए पिटकुल के मूल मंत्र ‘‘एक के लिये सब और सबके लिए एक’’ को पुनः दोहराया। पिटकुल द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में पारेषण क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया गया, ट्राँसमिशन उपलब्धता को 99.72 प्रतिशत तक पहुंचाया एवं ट्राँसमिशन हानि को 1.02 प्रतिशत तक सीमित रखने में सफलता हासिल की।

उत्तर क्षेत्र में अन्य सभी कम्पनियों के मुकाबले पारेषण क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के दृष्टिगत वित्तीय वर्ष 2024-25 में पिटकुल द्वारा उत्कृष्ट न्यूनतम लाइन लाॅस रखने एवं पारेषण में तकनीकी नवाचारों के समावेश के लिए अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पाॅवर लाइन मैगजीन द्वारा पिटकुल को दिनांक 10.12.2025 को यशोभूमि इन्डिया इन्टरनैशनल कन्वेक्शन एवं एक्सपो सेन्टर, द्वारका, नई दिल्ली में पाॅवर लाइन ट्राँस टैक इन्डिया एवार्ड-2025 से नवाजा जाएगा।

उक्त पुरस्कार पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक श्री पीसी ध्यानी जी एवं निदेशक (परिचालन) श्री जीएस बुदियाल जी द्वारा ग्रहण किया जाएगा।

Ad

सम्बंधित खबरें