Big Breaking:-हाउस ऑफ़ हिमालयास के लिए देहरादून की बासमती लॉन्च करते ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी।

हाउस ऑफ़ हिमालयास के लिए देहरादून की बासमती लॉन्च करते ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी।

मंत्री गणेश जोशी ने की सराहना, वृहद उत्पादन पर ज़ोर

देहरादून, 03 अक्टूबर। ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने आज सचिवालय स्थित एफआरडीसी सभागार में उत्तराखंड के प्रतिष्ठित ब्रांड हाउस ऑफ़ हिमालयास के अंतर्गत देहरादून की प्रसिद्ध बासमती चावल की एक नई श्रृंखला का औपचारिक लॉन्च किया गया।

देहरादून बासमती उत्पादकों का एक संगठन भी गठित किया गया, जिसमें विकासनगर और सहसपुर क्षेत्र के करीब 40 किसान शामिल हुए हैं। ये किसान परंपरागत खेती पद्धतियों का उपयोग करते हुए बासमती का उत्पादन करते हैं, जिससे इसकी अद्वितीय सुगंध और गुणवत्ता बनी रहती है।

मंत्री गणेश जोशी ने इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि “यह केवल एक लॉन्च नहीं, बल्कि देहरादून बासमती के गौरवशाली इतिहास को पुनर्जीवित करने का संकल्प है।

” उन्होंने किसानों को वृहद स्तर पर जुड़ने के लिए प्रेरित किया, ताकि देहरादून बासमती का उत्पादन बड़े पैमाने पर हो सके।उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह पहल किसानों की आय बढ़ाने के साथ-साथ देहरादून बासमती को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में नई पहचान दिलाएगी।

मंत्री जोशी ने कहा कि संगठित प्रयास, आधुनिक ब्रांडिंग और पारंपरिक ज्ञान का संयोजन ग्रामीण विकास और कृषि उत्पादों के लिए एक आदर्श मॉडल बन सकता है।

कार्यक्रम में सचिव दिलीप जावलकर, ग्राम्य विकास आयुक्त अनुराधा पाल, अपर सचिव झरना कमठान, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, यूआरआरडीए सीईओ अभिषेक सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad

सम्बंधित खबरें