
परिवार के साथ पहलगांव घूमने गए उत्तराखंड के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया घटना के बाद का खौफ़नाक मंजर, कहा घटना के बाद पहलगांव में रात काटना हुआ मुश्किल,घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर परिवार के साथ घूम रहे थे,
जम्मू कश्मीर पहलगांव में जब आतंकवादी मौत का घिनौना तांडव कर रहे थे तो उन इलाकों में घूमने गए लोग इस बात से अंजान थे की बैसनघास मैदान में दहशतगर्द निर्दोष लोगों को चुन चुन कर मार रहे हैं
जम्मू कश्मीर में लाखों की संख्या में लोग घूमने जाते हैं घटना वाले दिन उत्तराखंड के भी एक वरिष्ठ अधिकारी अपनी फ़ैमिली के साथ पहलगाँव में घूमने गए हुए थे
बेताल पार्क में बेफिक्र होकर अपनी फ़ैमिली के साथ उत्तराखंड सूचना विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर वादियों का आनंद ले रहे थे जहाँ यह घटना हुई बैसन घास उससे मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर एक होटल में रुके थे
किसी को भी अंदाज़ा नहीं था कि कुछ देर के बाद दहशतगर्द आतंकवादी अपने नापाक़ मंसूबों से क्या करने वाले हैं
घटना के पता लगने के बाद के एस चौहान ने सोशल मीडिया पर तस्वीरों के साथ एक पोस्ट भी लिखी थी जो कुछ इस तरह से थी
श्रीनगर से पहलगाम हम आज दिन के 2 बजे पहुंचे 3.30 बजे तक का सुन्दर नज़ारा और 4.30 बजे के बाद काडरावना दृश्य l बेताब वैली घूम ही रहे थे कि एकाएक अफरा–तफरी मच गई l
एक घंटे के अंदर ही खौफ का माहौल l पूरा पहलगाम टूरिस्टों से खचाखच भरा हुआ l एकाएक जनजीवन थम सा गया l गाडियां जहां थी वहीं रुख गई l दुकानों के शटर देखते ही देखते बंद होने लगे। आसमान में सेना के हेलीकॉप्टर एक के बाद एक गश्त कर रहे हैं मित्रोंकी फोन कॉल आ रही है। हम सुरक्षित हैं l
के एस चौहान ने घटना के बाद का जो मंजर बयां किया वो आंखें नम कर देता है सूचना विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर के एस चौहान ने कहा वह अपनी फ़ैमिली के साथ छुट्टियां मनाने पहलगाँव में मौजूद थे और घटना स्थल से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर वो होटल में रुके थे जहाँ हज़ारों की संख्या में पर्यटक मौजूद थे
घटना से एक घंटा पहले बैसन घास के कुछ दूर बेताल पार्क में वह घूम रहे थे लेकिन अचानक से कुछ ही देर बाद उनको पता चलता है कि दहशतगर्दों ने निर्दोष लोगों को पर्यटक स्थल पर मौत के घाट उतार दिया यह ख़बर पता लगते ही वह चिंतित हो जाते हैं और अपनी फ़ैमिली के साथ तुरंत होटल के लिए निकलते हैं इस दौरान आसमान में आर्मी के हेलिकॉप्टर और पूरे क्षेत्र में आर्मी का मूवमेंट बढ़ जाता है पूरा बाज़ार बंद हो जाता है हर कोई सुरक्षित स्थान पर जाना चाहता था
के एस चौहान चिंतित थे कि जहाँ घटना हुई है भगवान सबको सुरक्षित रखें पहल गाँव में घूमने आए सभी पर्यटक इस घटना के बाद दहशत में आ गए थे
वरिष्ठ अधिकारी चौहान बताते हैं कि घटना के बाद पहलगाम और उसके आस पास के इलाकों में किस तरह का दहशत वाला माहौल बन गया जिसकी उन्हें कभी उम्मीद भी नहीं थी
स्थानीय लोग भी इस घटना के बाद हैरान थे कि आख़िर यह हुआ कैसे के एस चौहान घटना का ज़िक्र करते हुए नर्वस हो जाते हैं और बताते हैं कि किस तरह से घटना के बाद उनको एक रात गुज़ारना भी पहलगाँव में कितना मुश्किल और कठिनाई वाला लगा ,
सुबह होते ही वह अपनी फ़ैमिली के साथ श्रीनगर पहुँचते हैं जहाँ से उन्हें दिल्ली की फ़्लाइट मिलनी थी इस दौरान एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा व्यवस्था बहुत कड़ी कर दी गई थी
पहलगांव में हुई आतंकवादी घटना ने देश को हिलाकर रख दिया यह घटना देश की अंतरात्मा को झकझोर देती है |