
कश्मीर के पहलगाम में हुये आतंकी हमले के विरोध में आज मुस्लिम सेवा संगठन ने विरोध प्रर्दशन किया।
मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी ने कहा कि मुस्लिम सेवा संगठन इस आतंकी हमले की कडी निन्दा करता है।
मुस्लिम सेवा संगठन का मानना है कि यह आतंकी हमला किसी धर्म विशेष पर नही अपतिु हिन्दुस्तान पर हुआ है।
आज पुरा हिन्दुस्तान एक साथ एक जुट खडा है। मुस्लिम सेवा संगठन प्रेस के माध्यम से यह भी स्पष्ट करना चाहता है हिन्दुस्तान का सर्व समाज विशेषकर मुस्लिम समुदाय आतंकियो तथा आतंकियों के आकाओ की इस चाल को सफल नही होने देगा।
जिस प्रकार कश्मीर की आवाम ने आतंकियो का बाईकाट किया, मस्जिदों से इस हमले की निन्दा की गई तथा कश्मीरी आवाम ने प्रर्यटकों का साथ दिया यह बर्ताव आतंक के मुंह पर तमाचा तथा एक बदलाव का आरम्भ है।
मुस्लिम सेवा संगठन के उपाध्यक्ष आकिब कुरैशी ने कहा कि मुस्लिम सेवा संगठनन भारत सरकार से आहवान करता है कि अब बस बहुत हुआ इस कायराना हमले का जवाब उसी भाषा में दिया जाना चाहिये जिस भाषा को यह आतंकी समझते है।
आतंक का समूल नाश हो। आकिब कुरैशी ने कहा कि जो लोग भी इस हमले के ज़िम्मेदार है उनके सर काटकर श्रीनगर के लाल चौक पर लटका देने चाहिये ताकि भविष्य में कोई इस प्रकार की घटना को अंजाम ना दे सके ज्ञापन देने वालो मे लताफत हुसैन कमर ख़ान एडवोकेट जावेद अख्तर नाज़ीम ख़ान अब्दुल रहमान अमान आदि उपस्थित रहे