
क्रिकेट टूर्नामेंट में टाइटंस क्लब ने बुल्लावाला क्लब को हराया
डोईवाला : शाहिद विकास चौहान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें पहले मैच में टाइटंस क्लब व बुल्लावाला क्लब के बीच खेला गया।


कुड़कावाला सुसुवा नदी के पास खेल मैदान में शाहिद विकास चौहान क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित हुआ जिसमें प्रथम मैच का उद्घाटन करने मारखमग्रांट के ग्राम प्रधान परमिंदर सिंह ने शिरकत कि।
पहला मैच टाइटंस क्लब व बुल्लावाला क्लब के बीच हुआ टाइटंस क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टाइटंस क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 137 रन बनाए
जिसमें रनों का पीछा करने उतरी बुल्लावाला क्लब 118 रन ही बना पाई। जिसके बाद टाइटंस क्लब ने 19 रन से जीत हासिल की
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए टीमों का पंजीकरण अभी जारी है सभी खिलाड़ी अपने टीम ले जाकर कुड़कावाला खेल मैदान में पंजीकरण कर सकते हैं।
आयोजक टीम में प्रदीप चौहान,धीरज कुमार आदि मौजूद रहे।









