
देवेंद्र शुक्रवार को परिवार के साथ मसूरी घूमने आए थे और अटल उद्यान क्षेत्र के एक होटल में ठहरे थे। परिवार मालरोड पर घूमने गया था और देवेंद्र होटल में ही रुके थे। इसी दौरान देवेंद्र की तबीयत बिगड़ गई।
मध्यप्रदेश के इंदौर से मसूरी घूमने आए एक पर्यटक की होटल में तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें उप जिला चिकित्सालय लेकर गए लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सिविल हॉस्पिटल मसूरी से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को मृत अवस्था में सिविल हॉस्पिटल लाया गया है।
पुलिस हॉस्पिटल पहुंची तो पता चला कि देवेंद्र बावेल (56) पुत्र बवरलाल बावेल निवासी लीट्स एन्क्लेव, पुलिस लाइन के पीछे, इंदौर मध्य प्रदेश की मौत हुई है।
देवेंद्र शुक्रवार को परिवार के साथ मसूरी घूमने आए थे और अटल उद्यान क्षेत्र के एक होटल में ठहरे थे। परिवार मालरोड पर घूमने गया था और देवेंद्र होटल में ही रुके थे।
इसी दौरान देवेंद्र की तबीयत बिगड़ गई। उन्होंने परिजनों को फोन कर बताया कि उन्हें घबराहट हो रही है। परिजन होटल पहुंचे और देवेंद्र को सिविल हॉस्पिटल ले गए। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।









